Mauni Amavasya 2025 Special Trains: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आज (29 जनवरी 2025) तड़के सुबह हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। मौनी अमावस्या के मौके पर दूसरे ‘अमृत स्ननान’ के लिए करीब 5.5 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सरकार-प्रशासन द्वारा प्रयागराज में स्थिति को नियंत्रण करने और मेला व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भरसक कोशिश में है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की आसान आवाजाही के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब रेलवे ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें यह कहा गया कि रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

रेल मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से प्रयागराज रीजन के लिए करीब 360 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। और फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द किए जाने का कोई प्लान नहीं है। रेलवे के डीआईपी दिलीप कुमार ने कहा कि प्रयागराज में कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है और न ही किसी ट्रेन का परिचालन रोका गया है। उन्होंने कहा कि वे भीड़ को हटाने के लिए खाली रेक भेज रहे हैं और स्टेशन क्षेत्र को अब खाली कराया जा रहा है। मूल योजना के अनुसार, रेलवे ने स्टेशनों के पास खाली रेक रखे हैं और प्रयागराज क्षेत्र में 360 ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है और कोई भी विशेष ट्रेन रद्द नहीं की जाएगी।

LIVE: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से की बात, लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग जारी

इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रयागराज आने-जाने वाली ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं को ले जाया जा रहा है। सुबह 8.30 बजे तक करीब 3.30 करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं और भीड़ के दबाव को कम करने के लिए कई ट्रेनों को प्रयागराज के पहले व आसपास के स्टेशनों पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रोका जा रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे कुम्भ मेले के लिए खासतौर पर देशभर में 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेने चला रहा है। इन ट्रेनों को देशभर के अलग-अलग स्टेशन से प्रयागराज आने-जाने के लिए चलाया जा रहा है।

आज मौनी अमावस्या के दिन चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी कल (28 जनवरी 2025) रात रेलवे की तरफ से दी गई थी। कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल देखें यहां:

मौनी अमावस्या पर रेलवे के खास इंतजाम

बात करें मौनी अमावस्या की तो प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने दिन के समय 150 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई थी। रेलवे का कहना था कि हर 4 मिनट पर एक ट्रेन यात्रियों के लिए चलाई जाएगी। सभी ट्रेनें नौ स्टेशन- प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी से चलेंगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर कलर कोडेड शेल्टर बनाए गए हैं।

इसके अलावा यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए अनारक्षित टिकट सिस्टम, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन, इनक्वायरी काउंटर और रिजर्वेशन सहित 560 टिकटिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं। इनमें से 132 काउंटर प्रयागराज जंक्शन पर स्थित हैं। इससे रोजाना करीब 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें यहां