Lucknow to Chhapra Vande Bharat Express Train: ट्रेन से यूपी और बिहार का सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज आ गई है। भारतीय रेलवे ने लखनऊ-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है। इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को होली के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए शुरु किया गया था। बता दें कि इस नई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को नॉर्दर्न रेलवे (NR) ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेन्टेन किया जा रहा है।
Northern Railway (NR) ने एक रिलीज जारी कर कहा, ‘यात्रियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि, रेलवे ने 02270/02269 लखनऊ-छपरा जं.-लखनऊ (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।’
अब यूपीआई से तुरंत निकलेगा आपके पीएफ का पैसा, जानें कब से आ रही EPFO की UPI और ATM सुविधा
लखनऊ-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सटेंशन: Lucknow to Chhapra Vande Bharat Express Extension
लखनऊ से छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरु होने के समय से ही पूरी क्षमता के साथ चल रही है यानी ट्रेन के सारे टिकट बिक जा रहे हैं। इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को छोड़कर 17 मार्च तक ट्रेन संख्या 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया था।
हालांकि, अब इस अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रेन को 26 अप्रैल से ऑपरेट किया जाएगा। इस एक्सटेंडेड पीरियड के दौरान ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन दोनों शहरों से चलेगी। हर दिशा में ट्रेन 27 ट्रिप पूरे करेगी।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत ट्रैवल टाइम: Lucknow-Chhapra Vande Bharat Travel Time
लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 489 किलोमीटर की दूरी कुल 7 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी। बता दें कि इस रूट पर चलने वाली यह सबसे फास्ट ट्रेन है। इसके बाद डिब्रूगढ़ राजधानी और बिहार संपर्क क्रान्ति हैं जो इतनी ही दूरी को क्रमशः 7 घंटे 17 मिनट और 8 घंटे में पूरा करती हैं।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन टाइमिंग: Lucknow-Chhapra Vande Bharat Special train timetable
ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 16 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 02269 बनकर छपरा-लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे छपरा पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत कोच कंपोजिशन: Lucknow to Chhapra Vande Bharat Coach Composition
लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में 8-कार रेक और दो सीटिंग अरेंजमेंट हैं। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार का विकल्प मिलता है।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज: Lucknow Chhapra Vande Bharat Special train stoppages
लखनऊ और छपरा के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 02270/02269 छह रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ये हैं- सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, ग़ाज़ीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन किराया: Lucknow Chhapra Vande Bharat express ticket price
इंडियन रेलवे ने लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। लखनऊ और छपरा के बीच यात्रा करने के लिए यात्री को एसी चेयर कार के लिए 1780 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3125 रुपये का भुगतान करना होगा।