Katra to Srinagar Vande Bharat train tatkal ticket prices revealed: भारतीय रेलवे जल्द जम्मू-कश्मीर (J&K) के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरु कर देगी। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट पर दौड़ेगी। केंद्र शासित प्रदेश (UT) में रेल परियोजनाएं उत्तर रेलवे (NR) जम्मू डिवीजन के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में आती हैं।
जम्मू -श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन रूट: Jammu-Srinagar Vande bharat Route
यात्री जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस चलने का लंबे समय से चला आ रहा सपना जल्द ही साकार होगा।
मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर CRS (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) के सुझावों को लागू कर रहा है। एक बार सुझाव लागू होने का काम पूरा हो जाने और मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
शुरुआत में जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) और श्रीनगर के बीच चलेगी। बाद में रेलवे जम्मू तवी से सर्विस की शुरुआत करेगा।
जम्मू -श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग: Jammu to Srinagar Vande Bharat Train Ticket Online Booking
रेलवे बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर ट्रेन की लॉन्च डेट की घोषणा करने के बाद जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यूजर का IRCTC अकाउंट होना जरूरी है।
जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन टिकट ऑफलाइन बुकिंग के लिए, यूजर को निकटतम टिकट काउंटर या Passenger Reservation System (PRS) काउंटर पर जाना होगा।
जम्मू -श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन तत्काल बुकिंग प्राइस: Jammu to Srinagar Vande Bharat Train Tatkal Booking Price
जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की तत्काल बुकिंग 24 घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार (CC) तत्काल टिकट के लिए 225 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास (EC) के लिए 500 रुपये किराया होगा।
आपको बता दें कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में 1 एक्जीक्यूटिव क्लास और 7 एसी चेयर कार कोच होंगे। कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में कुल 530 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।