आईआरसीटीसी ने सोमवार को यात्री बीमा और अनारक्षित टिकट समेत कई नए एलान किए। इसके तहत आईआरसीटीसी की साइट से टिकट बुक कराने पर एक रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का इश्ंयोरेंस मिलेगा। यह सुविधा 31 अगस्त से शुरू होगी। आईआरसीटी के चेयरमैन और एमडी अरुण कुमार मनोचा ने बताया, ” हम जल्द ही पैसेंजर इंश्योरेंस शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए लैटर जारी किया जा चुका है। इसके लिए तीन कंपनियों को चुना गया है। इंश्योरेंस के लिए प्रति यात्रा 2 रुपये से भी कम का खर्च आएगा और 10 लाख रुपये का बीमा होगा।” आईआरसीटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एसबीआई के मोबाइल वॉलेट बडी के जरिए डिजीटल पेमेंट की साझेदारी की।
मनोचा ने बताया कि कंपनी रेलवे टिकटिंग के अन्य जरियों पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा, ”हम अनारक्षित टिकट सिस्टम में प्रवेश करने का प्लान बना रहे हैं। कुछ महीनों में यह शुरू हो जाएगी। मनोचा ने साथ ही कहा कि आईआरसीटीसी का इंटीग्रेटेड एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर टिकट कैंसल करने की प्रकिया को आसान बनाएगा। कंपनी सेंटर फूड टेक्नॉलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट मैसूर और पुसा के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग और न्यूट्रिशन के साथ सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए काम कर रही है। कंपनी अपना ई-वॉलेट लॉन्च की योजना भी बना रही है।
खुशखबरीः IRCTC से खाना ऑर्डर करने पर 50% कैशबेक ऑफर, जानें कैसे?
मनोचा ने बताया, ” कार्ड पेमेंट केवल 2-3 प्रतिशत तक फेल होता है। ऐसा पाथवे कारणों से होता है। हम ई-वॉलेट लॉन्च करने की सोच रहे हैं। पहले तीन महीने के लिए यह फ्री होगा। वर्तमान में यह पैन कार्ड से लिंक है और इसे जल्द ही आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।” उन्होंने कहा कि ई-वॉलेट दशहरा या दिवाली तक लॉन्च हो जाएगा।
SLEEPER कोच वालों को भी बेडशीट, तकिया, कंबल देगा IRCTC, इसे घर भी ले जा सकेंगे यात्री