IRCTC Cancelled Trains List Today: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में साइक्लोन ‘दाना’ कहर मचाने को तैयार है। रेलवे मंत्रालय भी चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है क्योंकि तूफान का असर रेल संचालन पर भी पड़ रहा है और यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है। रेल मंत्रालय अश्निनी वैष्णव की अध्यक्षता में ईस्ट कोस्ट रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारियों की एक हाई-लेवल मीटिंग में सभी जानकारियों को रिव्यू किया गया। हम आपको बता रहे हैं रेलवे की उन सभी तैयारियों के बारे में जिनसे चक्रवाती तूफान से होने वाली मुश्किलों से निपटा जाएगा। रेलवे ने कई लोकल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया है। जानें हर अपडेट लाइव…
08534 पलासा-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08422 हुनुपुर-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल25.10.2024 को 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस12829 चेन्नई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26.10.2024 को कैंसिल08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08031 बालेश्वर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल18414 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल08408 पारादीप-कटक स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल
18413 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 25.10,2024 को कैंसिल08407 कटक-पारादीप स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12830 भुवनेश्वर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल12815 भुवनेश्वर-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
रिलीफ वैन के अलावा रेलवे ने 49 हैवी मशीनरी यूनिट्स, इमरजेंसी ट्रॉली को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है। इसके अलावा रिलीफ मटीरियल लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन को भी खड़गपुर स्टेशन पर असेम्बल किया गया है।
रेलवे ने आज रद्द की हैं ये ट्रेनें

चक्रवात के संभावित परिणामों के मैनेजमेंट के लिए, भुवनेश्वर और गार्डन रीच (कोलकाता) सहित प्रमुख स्थानों पर समर्पित 24/7 वॉर रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा खुर्दा रोड, विशाखापत्तनम, संबलपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, खड़गपुर और संभागीय कार्यालय भी स्थापित किए गए हैं। बालासोर. इन वॉर रूम में इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग और दूरसंचार (एसएंडटी), परिचालन, वाणिज्यिक और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी तैनात हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि चक्रवात प्रभावों से संबंधित कोई भी फैसला तेजी से किया जा सके।
24 अक्टूबर गुरुवार को रात 8 बजे के बाद सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चल रही।
ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने जानकारी दी थी कि तूफान ‘दाना’ के वजह से 24 तारीख को रात 8 बजे के बाद लोकल ट्रेन नहीं चलेगी।
कोलकाता लोकल ट्रेन पर भी साइक्लोन 'दाना' ने ब्रेक लगा दिया है।
रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ मिलकर चक्रवाती तूफान 'दाना' से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।
चक्रवाती तूफान के चलते अब तक साउथ ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं।