International Trade Fair Delhi 2024 Start from Today Check Ticket Prices, Venue, And Timings: आज (14 नवंबर 2024) से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) की वापसी हो गई है। 43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन नई दिल्ली में 14 से 27 नवंबर के बीच होगा। देश-दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग यहां अपने प्रोडक्ट्स को बेचने आते हैं। बता दें कि छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए IITF देश के सबसे पॉप्युलर ट्रेड इवेंट में से एक है। और यहां आने वाले विजिटर्स के लिए भी यह नए प्रोडक्ट्स, इनोवेशन, क्राफ्ट देखने-समझने का एक बड़ा मौका होता है।

इस बार ट्रेड फेयर की थीम ‘Vocal for Local, Local to Global’ रखी गई है। जैसा कि नाम से जाहिर से ट्रेड फेयर में स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने और ग्लोबल ट्रेड कनेक्शनंस को फैलाने पर जोर दिया गया है।

मुंबई वालों के लिए गुड न्यूज! सिर्फ 35-40 मिनट में नरीमन पॉइन्ट से पहुंच जाएंगे विरार, जानें क्या है प्लान

कब से कब तक चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर: International Trade Fair Dates
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को बिजनेस विजिटर्स और आम लोगों के लिए अलग-अलग दिनों पर आयोजित किया जा रहा है।

Business Days: 14-18 नवंबर के बीच मेले में खासतौर पर बिजनेस विजिटर्स को एंट्री मिलेगी।
Public Days:
आम लोग 19-27 नवंबर के बीच व्यापार मेले का लुत्फ उठा सकेंगे।

बता दें कि इस मेले में भारत क क्षेत्रीय कारोबारियों और अंतर्राष्ट्रीय हिस्सेदार प्रदर्शनियों में हिस्सा लेते हैं। IITF का इरादा हर किसी के लिए कुछ यूनीक ऑफर करने की रहती है।

Gold Rate Today: सोने के भाव में भयंकर गिरावट जारी, जानें शादी सीजन में कितना रह गया गोल्ड-सिल्वर का रेट

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध
बता दें कि ट्रेड फेयर के टिकट को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध कराया गया है।

Online Tickets:
Momentum 2.0 Delhi Sarathi Mobile App
Bharat Mandapam Mobile App
Official ITPO Website (www.indiatradefair.com)
DMRC Website (www.itpo.autope.in)

इन वेबसाइट्स और ऐप पर QR कोड स्कैन करके आसानी से टिकट खरीदे जा सकते हैं।

Offline Tickets: दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों पर ट्रेड फेयर के टिकट बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा पॉप्युलर बस स्टॉप जैसे शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, समयपुर बादली व इंद्रलोक पर भी ट्रेड फेयर के टिकट खरीदे जा सकते हैं।

Trade Fair Ticket Price: बिजनेस डेज यानी 14 से 18 नवंबर के बीच और वीकेंड पर आम लोगों के लिए टिकट का दाम 150 रुपये है। जबकि बच्चों का टिकट 60 रुपये का होगा। जबकि बिजनेस विजिटर्स के लिए टिकट का दाम 500 रुपये है।

वहीं 19 नवंबर से आम लोगों के लिए टिकट का दाम 80 रुपये रह जाएगा। जबकि बच्चों का टिकट 40 रुपये का होगा।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर वेन्यू व टाइमिंग: International Trade Fair Venue and timings

लोकेशन: दिल्ली के प्रग्रति मैदान में आयोजन। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से एंट्री

एंट्री पॉइन्ट्स: विजिटर्स गेट नंबर 3 व 4 (भैरों मार्ग) और गेट नंबर 6 व 10 (मथुरा रोड) से एंट्री कर सकते हैं।

मीडियाकर्मी एंट्री गेट 5-बी से भी प्रवेश कर सकते हैं। जबकि आईटीपीओ अधिकारी एंट्री गेट 1 और 9 से अंदर जा सकते हैं। किसी भी दिन शाम 5.30 बजे के बाद मेले में एंट्री नहीं मिलेगी।

ट्रेड फेयर की टाइमिंग: ट्रेड फेयर की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी और शाम 7.30 बजे तक मेला खुला रहेगा।

इस बार हर दिन करीब 60,000 लोगों के ट्रेड फेयर में आने की उम्मीद है। जबकि वीकेंड और छुट्टियों के दिनों में विजिटर्स की संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है। इस बार ट्रेड फेयर में 11 देश, 33 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश, 49 मंत्रालय, विभाग और PSUs के साथ ही 500 प्राइवेट सेक्टर/कंपनियां शामिल हो रही हैं।

इन रास्तों से बचकर निकलें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 14-27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले से पहले बुधवार (13 नवंबर) को ट्रैफक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक लग सकता है। इसलिए पुलिस की सलाह है कि जो लोग मेले में जा रहे हैं वे आसान यात्रा के लिए इन रास्तों से बचकर निकलें।

प्रगति मैदान के आसपास स्मूथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मथुरा रोड या भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा होने या रुकने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा शेरशाह मार्ग, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड या तिलक मार्ग पर भी कोई कार-बाइक खड़ी करने की परमिशन नहीं होगी।