केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 342 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अगले महीने 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति उत्सव के मौके पर भारतीय रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। गणपति उत्सव के मौके पर मुंबई से बड़ी संख्या में लोग कोंकण जाते हैं जिसके चलते अतिरिक्त ट्रेन सर्विस की जरूरत पड़ती है। शुरुआत में 300 अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की गई थी लेकिन अब रेलवे ने भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 342 करने का फैसला किया है।

गणेश उत्सव पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई ट्रेन सर्विसेज

बता दें कि गणेश उत्सव के मौके पर चलाई जाने वालीं इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से गोवा में मडगांव तक चलने वाली नई बाइ-वीकली (सप्ताह में दो दिन) ट्रेन सर्विस के लॉन्च के समय किया गया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और स्थानीय सांसद पीयूष गोयल भी मौजूद थे। इस नई बाइ-वीकली सर्विस से मुंबई के पश्चिमी उपशहरों और कोंकण क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी।

रेलवे का तोहफा! फेस्टिव सीजन से पहले इस रूट पर चलाई स्पेशल ट्रेन, 13000 नई सीटें, चेक करें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज

फेस्टिवल पर होने वाली लोगों की भीड़ के अलावा, रेल मंत्री वैष्णव ने मुंबई के सबअर्बन रेल नेटवर्क में किए जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारों पर भी जोर दिया। 16,240 करोड़ रुपये की लागत से पूरे होने वाले 12 बड़े प्रोजेक्ट से यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे। इन बड़े प्रोजेक्ट्स में CSMT-Kurla की 5th और 6th लाइन, मुंबई सेंट्रल-बोरीवली 6th लाइन और पनवेल-करजट सबअर्बन कॉरिडोर शामिल हैं।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र के रेलवे नेटवर्क के लिए 2024-25 के बजट को बढ़ाकर 15,940 करोड़ रुपये किया गया है। जबकि 2014 में यह मात्र 1,71 करोड़ रुपये था। पिछले एक दशक में राज्य में 1830 किलोमीटर के नए ट्रैक बिछाए गए हैं जो श्रीलंका टोटल रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) और 318 रेलवे फ्लाईओवर व अंडरपास के बनने से महाराष्ट्र के रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा गति मिलेगी।