New Delhi-Srinagar Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारत में रेलगाड़ी में ट्रैवल एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल दिया है। अब वंदे भारत चेयर कार के बाद भारतीय रेलवे जनवरी 2025 में पहली वंदे स्लीपर (Vande Sleeper) शुरू करने के लिए तैयार है। BEML द्वारा बनाई जा रही वंदे स्लीप ट्रेन को खासतौर पर लंबी दूरी और रातभर की यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में वंदे भारत ट्रेन के प्रोटोटाइप को पेश किया था।
ETNOW.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे नई दिल्ली-जम्मू और कश्मीर रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सर्विस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और जम्मू व कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। आने वाले समय में ट्रेन को बारामूला तक एक्सटेंड करने की योजना है।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट:New Delhi-Srinagar Vande Bharat Sleeper Train Route
भारतीय रेलवे जम्मू और कश्मीर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है। नॉर्दर्न रेलवे ज़ोन पर इस ट्रेन के रखरखाव और ऑपरेशन की जिम्मेदारी होगी। ETNOW.com ने एक सीनियर रेलवे ऑफिशियल के हवाले से लिखा, ‘ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी को जम्मू व कश्मीर की राजधानी से कनेक्ट करेगी।’
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन डिस्टेंस और ट्रैवल टाइम: New Delhi-Srinagar Vande Bharat Sleeper Train Distance and Travel Time
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 घंटे में 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी कवर करेगी। यह ट्रेन USBHL प्रोजेक्ट का हिस्सा भी होगी।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शेड्यूल और स्टॉपेज: New Delhi-Srinagar Vande Bharat Sleeper Train Schedule and Stops
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन शाम 7 बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्री नगर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कई बड़े स्टेशन जैसे अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू-तवी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा, संगालदन और बनिहाल पर रुकेगी।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन टिकट प्राइस: New Delhi-Srinagar Vande Bharat Sleeper Train Ticket Pricing
यात्री वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में AC 3 Tier (3A), AC 2 Tier (2A) और AC First Class (1A) का विकल्प चुन सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि थर्ड एसी का किराया 2000 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 2500 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3000 रुपये हो सकता है।