लॉकडाउन के इस दौर में यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हों तो इनकम टैक्स कि रिफंड भी आपके लिए कुछ हद तक मददगार साबित हो सकता है। वित्त मंत्रालय ने लॉकडाउन के ऐलान बाद ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आदेश दिया था कि 5 लाख रुपये तक के इनकम टैक्स रिफंड तत्काल रिलीज किए जाएं। इससे देश के करीब 14 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा होने की उम्मीद है। बुधवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि उसकी ओर से अब तक 10.2 लाख रिफंड दिए जा चुके हैं, जिनके तहत 4,250 करोड़ रुपये की राशि टैक्सपेयर्स के खातों में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 1.75 लाख अन्य लोगों को भी जल्द ही रिफंड जारी किया जा सकता है। यह प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी हो सकती है क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रिफंड प्रोसेस कर दिया गया है।
आयकर विभाग ने कहा कि अगले 5 से 7 वर्किंग डेज के दौरान टैक्सपेयर्स को रिफंड मिल जाएगा। बता दें कि बीते वित्त वर्ष में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से 2.50 करोड़ रिफंड जारी किए गए थे। इसके तहत 1.84 लाख करोड़ रुपये की रकम रिफंड की गई थी। रिफंड हासिल करने के लिए यह भी जरूरी है कि आपने अपने खाते को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लिया हो। यदि आपका रिफंड भी अब तक बकाया है और इंतजार में हैं तो आप उसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन ही ट्रैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है रिफंड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया…
यदि आप ऑनलाइन अपने रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html लिंक पर जाना होगा। यहां आपको PAN नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नीचे असेसमेंट ईयर सेलेक्ट करना होगा। अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा। यदि कोई खामी होगी, जिसके चलते रिफंड प्रोसेस न हुआ हो तो वह भी दर्ज होगा। जिसे आप दूर कर सकते हैं और उसके बाद रिफंड की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और आपके खाते में रकम आ जाएगी।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?