Budget 2025 Income Tax: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय बजट पेश करते हुए ऐलान किया था कि 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को इनकम टैक्स नहीं होगा। इसके अलावा 75 हजार रुपये के अतिरिक्त का डिडक्शन भी होगा। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इससे ज्यादा की कमाई वाले लोगों को लेकर अहम सवाल पूछा है कि क्या 12 लाख रुपये से ज्यादा की आय वाले लोगों को पूरा टैक्स देना होगा, या नहीं? राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि इस मुद्दे पर वित्त मंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
दरअसल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर दिए गए जवाब पर कहा कि वित्त मंत्री मिडिल क्लास को गुमराह कर रही हैं। राघव चड्ढा ने एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि वित्त मंत्री लोगों को तकनीकी बातों में उलझा रही है, जिससे मध्यम वर्ग भी टैक्स सिस्टम में ज्यादा उलझ रहा है।
राघव चड्ढा बोले- भ्रमित कर रही है सरकार
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक है, तो उसे टैक्स छूट मिलती है लेकिन यह पूरी तरह टैक्स माफी नहीं है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी की आय 12 लाख रुपये से एक रुपया भी ज्यादा हो जाती है, तो टैक्स पूरी आय पर लगेगा, न कि केवल अतिरिक्त आय पर।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, आयकर भरना होगा आसान
सरकार पर लगाया भ्रमित करने पर आरोप
अपने वीडियो संदेश में राघव चड्ढा ने उदाहरण भी दिया और कहा कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 12.76 लाख रुपये है, तो टैक्स केवल 76,000 रुपये पर नहीं, बल्कि पूरे 12.76 लाख रुपये पर लगेगा। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता को भ्रमित कर रही है।
राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह की बातें करके आम लोगों को गलत जानकारी दे रही है। उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि वह अगली बार जब इस विषय पर बात करें, तो तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत करें और निजी हमलों से बचें। बजट 2024 के बाद से टैक्स सिस्टम पर लगातार बहस चल रही है।
बता दें कि सरकार ने नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट दी है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मध्यम वर्ग को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है। विपक्षी दल लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि सरकार की नीतियां आम जनता के खिलाफ जा रही हैं। इनकम टैक्स से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।