Good news for madhya pradesh people: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने आज (24 फरवरी 2025) को मध्य प्रदेश के लिए निवेश और नौकरियों से जुड़े बड़े ऐलान किए। राज्य की राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे ‘मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ 2025 (Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025) में गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश के लिए 1.10 लाख रुपये से ज्यादा के नए निवेश की घोषणा की।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 2023 तक 1.2 लाख से ज्यादा नौकरियां क्रिएट होने की बात भी अडानी ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप, एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना (coal gasification project) के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहा है, जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।

PM Kisan Yojana 19th Installment Date LIVE

मध्य प्रदेश में आएंगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां

उन्होंने कहा कि राज्य में अडानी ग्रुप का सफर अभी काफी लंबी चलेगा। अडानी ने कहा, ‘‘ आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल ऊर्जा के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां क्रिएट करेगा।’’

अडानी ने कहा कि उनके ports-to-energy ग्रुप ने पहले ही राज्य में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रसद और अन्य क्षेत्रों में 50,00 करोड़ रुपये का निवेश किया है और बताया कि इन निवेशों ने 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।

पीएम किसान की 19वीं किस्त आज होगी जारी, 6 साल पूरे होने पर PM मोदी ने दी किसानों को बधाई

अडानी ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ”भारत का आत्मविश्वास पहले कभी इतना ऊंचा नहीं रहा। हमारे देश को वैश्विक मंच पर इतना सम्मान कभी नहीं मिला। जब कोई देश खुद पर विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है।” उन्होंने कहा कि विश्वास का यह पुनरुत्थान प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से प्रेरित है।

उद्योगपति ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का लगातार फोकस- व्यवसाय को आसान (ease of doing business) बनाने पर है। उन्होंने मध्य प्रदेश को भारत के सबसे ज्यादा निवेश के लिए तैयार राज्यों में से एक में बदल दिया है।

एजेंसी इनपुट के साथ