प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2025 (बुधवार) को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त करने के बाद एक और कल्याणकारी योजना किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का जिक्र किया। पीएम मोदी ने KCC की बात करते हुए कहा कि इसके जरिए इस वर्ष किसानों को 10 लाख करोड़ से ज्यादा की आर्थिक मदद दी गई है। क्या आप भी केसीसी बनवाने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया समेत बाकी डिटेल बताने जा रहे हैं…

क्या है क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड?

क‍िसानों को सस्‍ती ब्‍याज दर पर पैसा मुहैया कराने के ल‍िए साल 1998 में क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) योजना की शुरुआत हुई। केसीसी का इस्तेमाल करके किसान खाद, यूरिया, कीटनाशक जैसी चीजें खरीद सकते हैं। आम तौर पर केसीसी कार्ड के जरिए लिए गए लोन पर बाकी लोन की तुलना में कम ब्याज लगता है।

PM Awas Yojana Last Date: आवेदन के लिए बचा है सिर्फ 41 दिन का समय, यहां देखें पात्रता, आवेदन प्रोसेस समेत बाकी डिटेल

क्या हैं किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • – किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फसल बुआई के लिए तुरंत पैसों का इंतजाम हो जाता है।
  • – इसके जरिए फसल कटाई के बाद के खर्चों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
  • – स्टोरेज के लिए पैसों की जरूरत हो तो भी केसीसी काफी काम आता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खास बात

  • – केसीसी के जरिए 3 लाख रुपये तक के लोन की तुरंत व्यवस्था।
  • – हर साल 5 वर्ष तक 10% लिमिट बढ़ती है।
  • – ब्याज में सरकार से 1.5% की छूट।
  • – जल्दी भुगतान पर भी ब्याज में छूट।

कौन है किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र?

  • – ऐसे किसान जो अपनी भूमि पर खेती कर रहा हो।
  • – ऐसे किसान जो बटाई पर खेती करते हैं।
  • – किसानों के सेल्फ हेल्प ग्रुप या ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप।

योगी सरकार ने बुजुर्गों के लिए किया बड़ा ऐलान; अब फॉर्म भरने की टेंशन नहीं, सीधे खाते में आएगा पेंशन का पैसा

आवदेन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

  • – आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड</li>
  • – एड्रेस प्रूफ
  • – फसल का ब्यौरा
  • – पासपोर्ट साइज फोटो
  • – पहचान पत्र

कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन?

– सबसे पहले जिस बैंक से KCC बनवाना है, उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उदाहरण के लिए अगर SBI चुनते हैं तो पोर्टल से कृषि व ग्रामीण चुनें।
– आपको कृषि बैंकिंग पर क्लिक करते हुए ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ का ऑप्शन दिखेगा।
– आपको यहां केसीसी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
– यह पर आपको आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
– फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें सारी सही-सही जानकारी भर लें।
– फॉर्म भरने के बाद उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज अटैच कर लें।
– इसके बाद आपको बैंक में जाकर संबंधित अधिकारी से मिलना है और उनके पास फॉर्म सब्मिट करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी

पीएम मोदी ने बुधवार को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर, बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कोयंबटूर से देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। आपके खाते में पैसे आएं या नहीं, यहां जानें पेमेंट स्टेट्स चेक करना का तरीका