कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए गुड न्यूज है। ईपीएफओ सदस्यों के लिए जल्द ही पीएफ का पैसा निकालना और आसान होने वाला है। जल्द ही ईपीएफओ भीम यूपीआई ऐप के जरिए इंस्टेंट एडवांस विड्रॉल की सुविधा शुरू करने वाला है। इससे देश के करोड़ों ईपीएफओ सदस्यों को फायदा होने वाला है।
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2–3 महीनों में यह सुविधा शुरू हो सकती है। कुछ हद तक यह सिस्टम ATM से पैसे निकालने जैसा होगा।
EPFO ने NPCI के साथ की साझेदारी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस नई व्यवस्था के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है। सदस्य BHIM ऐप पर हेल्थ, पढ़ाई या किसी खास परिस्थिति जैसी अनुमत कैटेगरी में PF एडवांस के लिए क्लेम डाल सकेंगे।
क्लेम डालते ही ईपीएफओ बैकएंड में उसकी जांच और वेरिफिकेशन करेगा। अगर सब सही रहता है तो फिर आपकी क्लेम को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद आपकी रकम सीधे SBI के जरिए मेंबर के UPI से जुड़े बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी।
8th Pay Commission: क्या सरकारी कर्मचारियों की सैलरी हो जाएगी दोगुनी?
हालांकि, इस सुविधा में कुछ लिमिट भी लग सकती है। अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में पूरी PF राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी। रिजर्व बैंक की ओर से तरह UPI ट्रांजैक्शन पर तय सीमाएं हैं, उसी के हिसाब से इंस्टेंट विड्रॉल की कैप रखी जाएगी ताकि गलत इस्तेमाल न हो।
अभी पीएफ से पैसे निकालने की क्या है प्रोसेस?
फिलहाल अगर आपको अभी पैसा निकालना है तो फिर इसके लिए समय लगता है। अगर कोई मेंबर 5 लाख रुपये तक का ऑनलाइन एडवांस क्लेम ऑटो-मोड में करता है, तो भी उसे कम से कम 3 कामकाजी दिन लग जाते हैं। वही, अगर आप ज्यादा राशि निकालते हैं या फिर मैनुअल प्रोसेस करते हैं तो फिर इससे भी ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में भीम यूपीआई ऐप के जरिए तुरंत पीएफ विड्रॉल की कर्मचारियों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है।
