अगर आप क्रिसमस या नए साल पर घर या छुट्टियों मनाने कहीं जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान पैसेंजर्स की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए देश भर में 244 स्पेशल ट्रेन ट्रिप नोटिफाई की हैं।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘क्रिसमस और न्यू ईयर 2025-26 के समय के लिए भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रैफिक में होने वाली बढ़ोतरी को मैनेज करने के लिए आठ जोन में स्पेशल ट्रेनों के बड़े ऑपरेशन की योजना बनाई है। अब तक कुल 244 ट्रिप नोटिफाई की जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में और ट्रिप नोटिफाई की जाएंगी।’
ट्रेन में तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा भारी…देना होगा अतिरिक्त शुल्क
क्रिसमस 2025 और न्यू ईयर 2026 के लिए भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेनें
मुंबई-गोवा (कोंकण) कॉरिडोर पर, मुंबई CSMT / LTT और करमाली / मडगांव के बीच डेली और वीकली स्पेशल चलाई जा रही हैं। इसी तरह, मुंबई–नागपुर, पुणे–सांगानेर और महाराष्ट्र के दूसरे रूट पर स्पेशल सर्विस यात्रियों को रेगुलर ट्रेनों में भीड़भाड़ से बचने में मदद कर रही हैं, साथ ही त्योहारों के समय यात्रा के आसान ऑप्शन भी दे रही हैं।
पूरे उत्तरी और पूर्वी भारत में, दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ और आस-पास के शहरों को जोड़ने वाले बिजी कॉरिडोर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि घर या छुट्टियों की जगहों पर जाने वाले लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में हैदराबाद, बेंगलुरु, मंगलुरु और दूसरे शहरों को जोड़ने वाली एक्स्ट्रा सर्विस इस पीक पीरियड के दौरान यात्रियों के लिए आसान यात्रा पक्का करती हैं। इसमें CSMT–करमाली, LTT–तिरुवनंतपुर, पुणे–सांगानेर और CSMT–नागपुर आदि शामिल हैं।
भारतीय रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों को चलाकर ज्यादा कैपेसिटी आराम और सुविधा दे रहा है, जिससे यात्रियों को बिना यात्रा की टेंशन के क्रिसमस और नया साल 2026 मनाने में मदद मिल रही है।
