एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 2050 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। इसके साथ देश में ऐसी स्थिति होगी की कोई भी भूखा पेट नही सोएगा।
उन्होंने टाइम्स नेटवर्क की ओर से आयोजित इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा कि “2050 आने में अभी करीब 10 हजार दिन बचे हैं। इस दौरान मुझे विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 25 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि होगी। यदि हिसाब से देखा जाए तो प्रतिदिन देश की अर्थव्यवस्था में करीब 2.5 बिलियन डॉलर की वृद्धि हर दिन होगी और मुझे आशा है कि इस समय तक भारत में सभी तरह गरीबी खत्म हो चुकी होगी”
45 ट्रिलियन तक बड़ा सकता है भारतीय शेयर बाजार: गौतम अडानी ने कहा कि मौजूदा गति के हिसाब से यदि अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो भारतीय शेयर मार्केट की वैल्यूएशन में 2050 तक प्रतिदिन 4 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का इजाफा होगा और शेयर मार्केट की वैल्यू करीब 40 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगी।
इसके साथ अडानी ने आगे कहा के 1.4 बिलियन लोगों की जिंदगी को ऊपर उठाना एक छोटे समय में मैराथन दौड़ने जैसा लगता है लेकिन लंबे समय में यह बिल्कुल संभव है।
भारत में तेजी से घट रही गरीबी: वर्ल्ड बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले दशक में अत्यधिक गरीब लोगों की संख्या में 12.3 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। 2011 में भारत में अत्यधिक गरीबी जहां 22.5 फीसदी थी जो 2019 में घटकर 10.2 फीसदी रह गई है।
दुनिया के छ्ठे सबसे अमीर व्यक्ति: अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के अमीरों को सूची में छ्ठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 119 बिलियन डॉलर की है। इस साल अडानी की संपत्ति दुनिया में सबसे अधिक बढ़ी है, उनकी संपत्ति में करीब 42.4 बिलियन का इजाफा हुआ है जबकि पिछले साल उनकी संपत्ति करीब 81 बिलियन डॉलर थी।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में गौतम अडानी भारत की तरफ से 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय कारोबारी है। वहीं, भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी इस हफ्ते 100 बिलियन डॉलर कल्ब ने शामिल हो चुके हैं।