Money Rule Change: 1 अक्टूबर से पैसे से जुडे़ कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एलपीजी के दामों में बदलाव से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव शामिल है। इनका असर आम नागरिक की फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, आइए जानते हैं…
एलपीजी के दामों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को आम तौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG, CNG और जेट फ्यूल के दामों में बदलाव करती है। कंपनियों ने
पिछले कुछ समय से कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा) के दाम में बदलाव किया है। जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि कल इनके दामों में बदलाव होगा या नहीं।
50 की उम्र तक तैयार हो जाएगा 5 करोड़ का फंड! SIP ऐसे बनाएगा आपको करोड़पति
ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव
1 अक्टूबर यानी कल से रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव होने वाला है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, जिन लोगों का आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है। वे लोग ही रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे। अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन के लिए भी यह अनिवार्य होगा।
NPS में बदलाव
NPS में न्यूनतम मासिक योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा।
बेंगलुरु के सबसे रईस 10 अरबपति
बंद होगा UPI का यह फीचर
कल यानी 1 अक्तूबर 2025 से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांज़ैक्शन’ फीचर बंद हो रहा है यानी UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। NPCI ने बताया है कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों और फिशिंग के मामलों को रोका जा सकता है।
100 फीसदी इक्विटी में निवेश का ऑप्शन
NPS में अभी तक इक्विटी में निवेश की एक सीमा तय थी। लेकिन 1 अक्टूबर से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर चाहें तो अपनी पूरी राशि यानी 100 फीसदी इक्विटी में लगा सकेंगे। इससे यूजर्स को अधिक रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसमें रिस्क भी रहेगा क्योंकि शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव वाला होता है।