मई का महीना खत्म होने वाला है। वही, कल से जून महीने की शुरूआत हो जाएगी। हर महीने के शुरूआत में कुछ अहम बदलाव होते हैं, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। आज की इस खबर में हम आपको अगले महीने होने वाले 5 अहम बदलाव के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव से GST के खास नियम में बदलाव तक शामिल है, आइए जानते हैं इसके बारे में…
EPFO 3.0 होगा लॉन्च
1 जून से सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 को लॉन्च कर सकती है। EPFO के नया वर्जन EPFO 3.0 के लॉन्च होने से 9 करोड़ से अधिक ग्राहक बिना किसी परेशानी के ATM से भी EPF के पैसे निकाल सकेंगे।
सिर्फ 5000 रुपये में शुरू हो जाएगा ये शानदार बिजनेस
LPG और CNG गैस की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG और CNG गैस की कीमतों की समीक्षा होती है।
UPI पेमेंट
अगले महीने यानी 16 जून से यूपीआई पेमेंट और तेज होगा। लेकिन यह प्रोसेस 1 जून से अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो सकती है क्योंकि, बैंक और पेमेंट ऐप्स नए नियमों की तैयारी शुरू करेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्रांजैक्शन रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड करने का निर्देश दिया है।
केसीसी से मिलता रहेगा सस्ता लोन; कैबिनेट ने दी मंजूरी
जीएसटी के नियमों में होगा बदलाव
GSTN में 1 जून से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आने वाले महीने से इनवॉइस नंबर अब केस-इंसेंसिटिव(Upper and lowercase) केस फर्क नहीं माना जाएगा। इस बदलाव के बाद से ABC, abc सब एक जैसे होंगे।
इस बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में होगा बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक 1 जून 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए चार्ज स्ट्रक्चर लागू करेगा। इसमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2 फीसदी चार्ज (न्यूनतम 450 रुपये, अधिकतम 5,000 रुपये), डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन, यूटिलिटी बिल पेमेंट और एजुकेशन पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क शामिल हैं। हालांकि, यह नियम Kotak Solitaire, Kotak Infinite, Myntra Kotak Credit Card, White Reserve और Kotak Signature पर लागू नहीं हों।