22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन हुआ। इसके बाद से देश ही नहीं पूरी दुनिया से रामभक्त लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं ताकि वे अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। एयरलाइन कंपनियां भी देश की अलग-अलग जगहों से अयोध्या में हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन देश की सबसे बड़ी नेशनल ट्रांसपोर्टर इंडियन रेलवे (Indian Railways) भी पीछे नहीं है। अयोध्या आने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों को अयोध्या से जोड़ा जा रहा है। अब भारतीय रेल ने राम मंदिर के लिए अलग-अलग जगहों से ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ (Aastha special trains) की शुरुआत की है।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के अब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी।
मंगलवार (6 फरवरी 2024) को गुजरात से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। मेहसाना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को फ्लैग-ऑफ किया गया। गौर करने वाली बात है कि गुजरात से अयोध्या के लिए चली यह पहली आस्था स्पेशल ट्रेन है। गुजरात के दूसरे स्टेशनों से भी अयोध्या के लिए ऐसी ट्रेनें चलेंगी।
बता दें कि मेहसाना लोकसभा सीट के अंदर आने वाली 7 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 13,44 रामभक्त इस ट्रेन से रवाना हुए। यह ट्रेन मेहसाना से अयोध्या के लिए रवाना हुई।
बीजपी नेता एमएस पटेल ने ट्रेन रवाना होने के मौके पर कहा, ‘मेहसाना से राम भक्तों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन में से कई कार सेवक हैं जो राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल रहे। गुजरात से जाने वालीं 26 आस्था स्पेशल ट्रेनों में यह पहली है।’