South Western Railway announces special trains: दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने दीपावली के मौके पर बढ़ेने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। दीवाली के मौके पर साउथ वेस्टर्न रेलवे ने हुबली और ऋषिकेश और बेंगलुरू-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच नई स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान किया है। इन स्पेशल रेलगाड़ियों को खासतौर पर फेस्टिव सीजन पर होने वाली यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चलाया जा रहा है।
स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स: Special Train Details
गाड़ी संख्या- 07363/07364
रूट: एसएसएस हुबली से योग नगरी ऋषिकेश (SSS Hubballi to Yog Nagari Rishikesh)
फ्रीक्वेंसी: वीकली स्पेशल एक्सप्रेस (4 ट्रिप)
डिपार्चर: गाड़ी संख्या 07363 एसएसएस हुबली स्टेशन से 14 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 के बीच हर सोमवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। और यह ट्रेन बुधवार को रात 11.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश से 17 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के दौरान हर गुरुवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और शनिवार को सुबह 6.30 बजे एसएसएस हुबली पहुंचेगी।
स्टॉपेज: बात करें स्टॉपेज की तो यह ट्रेन रास्ते में धारवाड़, लोंडी, बेलगाम, पुणे, ग्वालियर, मथुरा, हज़रत निज़ामुद्दीन और हरिद्वार पर रुकेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं जिनमें एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, नौ स्लीपर क्लास कोच, एक SLRD, एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार हैं।
ट्रेन संख्या: 06587/06588
रूट: सर एम. विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरू से भगत की कोठी
फ्रीक्वेंसी: एक्सप्रेस स्पेशल (2 ट्रिप)
डिपार्चर: गाड़ी संख्या 06587 SMVT बेंगलुरू से 25 से 30 अक्टूबर 2024 के दौरान शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 12 बजकर 45 मिनट भगत की कोठी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 06588 भगत की कोठी से 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 के बीच सुबह 5 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर SMVT Bengaluru पहुंचेगी।
स्टॉपेज: यह ट्रेन रास्ते में कई बड़े स्टेशन जैसे बानसवाड़ी,तुमकूर, दावणगेरे, पुणे, सूरत, वडोदरा और आबू रोड पर रुकेगी।
इस ट्रेन में रेलवे ने कुल 21 कोच लगाए हैं जिनमें चार एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टिय, दो ब्रेकवैन और जेनरेटर कार लगाए गए हैं।