केंद्र  सरकार ने पेट्रोल पम्मों पर दो हजार रुपए मिलने की सुविधा शुरू हो गई है। अभी 986 पेट्रोल पम्पों पर रुपए मिलना शुरू हो गए हैं। सरकार ने यह कदम बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लाइनों को कम करने के लिए उठाया है। इसके साथ ही अब लोग 2000 रुपए पेट्रोल पम्पों से ले सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान करने के बाद से पूरे देश में नोटबंदी पर एक बहस छिड़ गई है। संसद से लेकर सड़क पर चलते लोग केवल इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। जहां विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वहीं भाजपा अपनी सरकार के इस फैसले के पक्ष में है। आठ नवंबर के बाद से अब तक यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

शुक्रवार को चुनाव आयोग ने वित्तमंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि बैंकों में नोट बदलने आ रहे लोगों की उंगुली पर अमिट स्याही ना लगाई जाए। चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है कि कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, यह स्याही उन लोगों की उंगुली पर लगाई जाती है, जो एक बार वोट डाल चुके होते हैं। ऐसे में यह एक समस्या पैदा हो जाएगी। साथ ही सरकार ने यह भी साफ किया है कि पुराने नोटों को बदलने को बंद करने का अभी कोई विचार नहीं है। बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि सरकार पुराने नोटों को बदलने को बंद करने का विचार कर रही है।

Live Updates
18:44 (IST) 18 Nov 2016
केंद्र सरकार ने 986 पेट्रोल पम्पों पर 2000 रुपए देना शुरू कर दिया है।
14:07 (IST) 18 Nov 2016
दिल्ली में यूथ कांग्रेस द्वारा नोटबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उनको रोकने के लिए पुलिस ने पानी का इस्तेमाल भी किया।
12:23 (IST) 18 Nov 2016
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, जल्दबाजी में लिया गया है नोटबंदी का फैसला। किसान और मजबूर इससे परेशान हो रहे हैं।