भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की है। यह नई ट्रेन दोनों शहरों के बीच संपर्क को और मजबूत करेगी। फिलहाल, यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में यानी दिवाली-छठ पर चलेगी।
हमारी सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने एक बयान में कहा, “आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए, रेलवे ने वंदे भारत त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगी।”
नई दिल्ली से पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन रूट, ट्रैवल टाइम, दूरी (New Delhi to Patna Vande Bharat Special train Train Number, Distance, Travel Time)
नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02254/02253 के रूप में चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन 12 अक्टूबर को अपनी कमर्शियल यात्रा शुरू करेगी। हालांकि, पटना जंक्शन से यह ट्रेन 11 अक्टूबर को अपनी यात्रा शुरू करेगी। नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 13 घंटे में लगभग 1,000 किमी की दूरी तय करेगी।
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज (New Delhi-Patna Vande Bharat Special Train Stoppage)
नई दिल्ली और पटना के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन संख्या 02254/02253 वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल 6 रेलवे स्टेशनों (अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा) पर रुकेगी।
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन टाइमिंग (New Delhi-Patna Vande Bharat Special Train Timings)
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी, पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल पटना से 10:00 बजे रवाना होगी और 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।