India’s longest Vande Bharat Express Starts Today Between Delhi and Patna: छठ पूजा और दिवाली से पहले भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर दी है। भारत की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (India’s Longest Vande Bharat Train) को देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना के बीच चलाया गया है। आज सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से पटना के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन कुल 994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और बिहार व दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक और आसान ट्रैवल ऑप्शन उपलब्ध कराएगी।
Vande Bharat Express: कितनी दूरी करेगी तय
देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली और पटना के बीच चलाई जा रही है। आज से शुरू हुई यह ट्रेन 994 किलोमीटर का कुल सफर 11 घंटे 35 मिनट का सफर तय करेगी। आपको बता दें कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे और 55 मिनट का समय लेती है जबकि नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी इसी दूरी को 11 घंटे और 30 मिनट में पूरा कर लेती है।
छोटी दिवाली पर 24 और 22 कैरेट गोल्ड का रेट कहां पहुंचा? दिल्ली-मुंबई-चेन्नई में का रेट करें चेक
गौर करने वाली बात है कि यह ट्रेन सर्विस यात्रियों को स्लीपर सीट ऑफर नहीं करती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल: Vande Bharat Express schedule
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस आज यानी 30 अक्टूबर से चलेगी और 1, 3 व 6 नवंबर को भी अपनी सर्विसेज देगी। जबकि वापसी में ट्रेन पटना से दिल्ली का सफर 2, 4 और 7 नवंबर को चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग: Vande Bharat Express Timing
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग: Vande Bharat Express Timing
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और कानपुर, प्रयागराज व बक्सर और आरा जंक्शन होते हुए शाम 8 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन सुबह पटना से 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगीष सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर ट्रेन आरा जंक्शन पहुंचेगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल किराया: Patna-Delhi Vande Bharat Express Fare
इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का टिकट 2575 रुपये रखा गया है। जबकि एसी एग्जिक्युटिव चेयर कार के लिए पटना-दिल्ली के बीच 4,655 रुपये किराया देना होगा।
रेल मंत्रालय के मुताबिक,यह एक स्पेशल ट्रेन है जिसे ट्रायल बेसिस पर चलाया जा रहा है। और ट्रेन आरा, बक्सर,डीडीयू, प्रयागराज व कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।