दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण का असर सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि कारोबार पर भी भारी पड़ रहा है। राजधानी में हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगिरी में पहुंच गई है। इस असर दिल्ली के रिटेल कारोबार में देखने को मिल रहा है। लोग खरीदारी करने के लिए बाहर जाने से कतरा रहे हैं। जिसने कारोबारियों के बीच काफी चिंता पैदा कर दी है।

रेड जोन में दिल्ली-NCR

आज सुबह 7 बजे, बवाना (412) दिल्ली का एकमात्र स्टेशन था , जहां एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर (397) और जहांगीरपुरी (394) इसके ठीक पीछे थे।

सोमवार की सुबह कई अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई, जिनमें बुराड़ी (389), मथुरा रोड (366), पूसा (348), लोधी रोड (314), आर.के. पुरम (363), शादीपुर (328) और द्वारका सेक्टर 8 (355) शामिल हैं।

Air Quality Index (AQI)

– शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’
– 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’
– 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’
– 201 से 300 के बीच को ‘खराब’
– 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’
– 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’

पीएम मोदी को लिखा पत्र

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने इस स्थिति को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। गोयल ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान सरकारों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है।

कई गुना घट गई खरीदारों की संख्या

सीटीआई चेयरमैन ने बताया कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण के कारण बाजारों में ग्राहक बेहद कम हो गए हैं। जहां पहले 3-4 लाख लोग एनसीआई में दिल्ली में खरीदारी के लिए आते थे। अब उनकी संख्या कई गुना कम होकर करीब 1 लाख रह गई है।

Renting vs Owning: किराए से नहीं, अपने घर से बनेगी असली संपत्ति, जानें 7 वजहें क्यों घर खरीदना है सबसे स्मार्ट मूव

हर दिन लगभग 100 करोड़ रुपए का हो रहा नुकसान

गोयल ने बताया कि शादी के सीजन में बाजारों में रौनक होती है लेकिन इस बार दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। डॉक्टरों के पास सांस और फेफड़ों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के वजह से दिल्ली के व्यापार को हर दिन लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर की है

CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्क्ष उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर की है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम नोएडा और सोनीपत सभी जगह हवा की स्थिति बेहद खराब है।

PPF का जादू: मैच्योरिटी के बाद हर महीने ₹24,000 इनकम पाने का बढ़िया तरीका, यहां जानिए पूरा गणित

सरकार के साथ है दिल्ली के व्यापारी

सीटीआई के उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने कहा कि दिल्ली के 20 लाख व्यापारी सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हर कदम पर सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हो और कारोबार भी फिर से रफ्तार पकड़े।