Chhath Puja 2024, Western Railway Runs 104 Special Trains:भारतीय रेलवे छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार बड़े इंतजाम कर रहा है। अब वेस्टर्न रेलवे ने गुजारत के सूरत में उधना जेक्शन से 104 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। Western Railway (WR) द्वारा इस फेस्टिव सीजन कुल 340 स्पेशल ट्रेनें चलाने के तहत ही यह ऐलान किया गया है। बता दें कि इन फेस्टिव स्पेशल रेलगाड़ियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए चलाया जा रहा है।
भारी भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेन का संचालन
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, नई स्पेशल रेलगाड़ियों को पहले से इन एरिया में चल रहीं नियमित सर्विस के अतिरिक्त ऑपरेट किया जा रहा है। यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित ट्रेनों में भी उपलब्धता और डिमांड के हिसाब से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। खासतौर पर 4 व 5 नवंबर को बहुत ज्यादा यात्री बढ़ने के चलते 37 एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट, मुंबई, सूरत, उधना, वापी और वलसाड जैसे बड़े स्टेशनों से शुरू होंगी।
मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था
समय पर ट्रेनें चलाने और आसान ऑपरेशन के लिए वेस्टर्न रेलवे ने हर स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम बनाए हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबि, उधना से यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए करीब 104 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। बता दें कि डायमंड और टेक्स्टाइल इंडस्ट्रीज में काम करने वाले बहुत सारे कर्मचारी और मजदूर दिवाली व छठ मनाने अपने घर जाते हैं। 3 नवंबर को ही उधना जंक्शन से करीब 31000 यात्रियों ने अपने सफर की शुरुआत की और कुल 1,60,000 यात्रियों ट्रेनों में सफर किया।
यात्रियों की मदद के लिए सपोर्ट स्टाफ
स्पेशल ट्रेनों को चलाने के अलावा, वेस्टर्न रेलवे ने भीड़ को मैनेज करने के लिए कई दूसरे जरूरी कदम भी उठाए हैं। वेस्टर्न रेलवे ने 50 वॉलिंटियर्स (सहायक), 20-40 टिकट चेकिंग स्टाफ, 85 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), 140 Government Railway Police (GRP) और 60 Railway Security Force (RPF) कर्मचारियों को भी इंतजाम में लगाया है ताकि फेस्टिव भीड़भाड़ के दौरान यात्री सुरक्षा और मदद सुनिश्चित हो सके।