Central Railway Winter and Christmas special trains: साल 2024 अलविदा कहने की तैयारी भारत समेत दुनियाभर में हो रही है। क्रिसमस (Christmas) और सर्दी की छुट्टियों में लोग अपने घर जाने के साथ-साथ घूमने भी जाते हैं। इस मौके पर यात्रियों क अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने 18 अतिरिक्त विंटर स्पेशल ट्रेन (Winter Special Trains) चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों को मुंबई और करमली के बीच चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों को चलाने का मकसद यात्रियों को आसान आवाजाही और छुट्टियों के मौसम में सुविधाजनक सफर का अनुभव देना है।
एलटीटी मुंबई – करमली स्पेशल (ट्रेन नंबर 01149): LTT Mumbai – Karmali Special (Train No. 01149)
प्रस्थान: 23 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक प्रतिदिन 15:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) मुंबई से प्रस्थान करेगी।
आगमन: अगले दिन 05:30 बजे करमली पहुंचेगी।।
कुल 9 ट्रिप
करमली – एलटीटी मुंबई स्पेशल (ट्रेन नंबर 01150): Karmali – LTT Mumbai Special (Train No. 01150)
प्रस्थान: 24 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी।
आगमन: उसी दिन 22:15 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
कुल 9 ट्रिप
दोनों ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकेंगी: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम।
इन ट्रेनों एक AC फर्स्ट क्लास कम एसी-2 टियर, तीन एसी-2 टियर, 12 एसी-3 टियर, 2 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकंड क्लास/चेयर कार, एक लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन केच लगाए गए हैं।
ट्रेन संख्या 01149 और 01150 के लिए रिजर्वेशन (आरक्षण) 21 दिसंबर, 2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आधिकारिक आईआरसीटीसी वेबसाइट (www.irctc.co.in) के जरिए खुल चुके हैं। इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन किराए के साथ ऑपरेट किया जाएगा।
इसके अलावा, अतिरिक्त यात्रियों की मांग को देखते हुए सेंट्रल रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), मुंबई और नागपुक के बीच दो और स्पेशल ट्रेनों को ऑपरेट करेगी।
ट्रेन नंबर 02139: एलटीटी मुंबई-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल (Train No. 02139: LTT Mumbai – Nagpur Weekly Special)
प्रस्थान: 21 दिसंबर, 2024 को 00:55 बजे एलटीटी, मुंबई से प्रस्थान।
आगमन: उसी दिन 15:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
कुल 1 ट्रिप
ट्रेन नंबर 02140: नागपुर-एलटीटी मुंबई साप्ताहिक स्पेशल
प्रस्थान: 21 दिसंबर, 2024 को 22:00 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी।
आगमन: अगले दिन 13:45 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी।
कुल 1 ट्रिप
ट्रेनें रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेंगी: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा।
इन स्पेशल ट्रेनों में एक AC फर्स्ट क्लास कम एसी-2 टियर, दो एसी-2 टियर, 9 एसी-3 टियर, 2 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकंड क्लास/चेयर कार, एक लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन लगाए गए हैं।
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों 02139/02140 के लिए बुकिंग 20 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई। यात्री अपने टिकट किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctc.co.in के जरिए आरक्षित कर सकते हैं।