टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसे यामाहा फ्लूओ (Yamaha Fluo) नाम दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने फिलहाल ब्राजील में लॉन्च किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इस यामाहा फ्लूओ को आकर्षक डिजाइन वाला बनाया है जिसे देखने में स्कूटर यामाहा एयरोक्स 155 के लाइट वर्जन जैसा दिखाई देता है। साथ में इस स्कूटर के टायर अन्य स्कूटर से थोड़े चौड़े रखे गए हैं।
Yamaha Fluo Engine: यामाहा फ्लुओ के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 8000 आरपीएम पर 9.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yamaha Fluo Braking System: यामाह फ्लूओ के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाई है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक को दिया गया है। साथ में आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
Yamaha Fluo Features: स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए 12 बोल्ट का चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर में राइडर के आराम को ध्यान रखने के साथ ही स्कूटर को यूटिलिटी के हिसाब से भी तैयार करते हुए इसमें अंडर सीट 25 लीटर का स्टोरेज दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
यामाहा ने इस स्कूटर को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला कलर ब्लैक, दूसरा कलर ब्लू और तीसरा कलर व्हाइट है।
Yamaha Fluo Price: यामाहा ने इस स्कूटर को 13,390 ब्राजीलियन रियल के साथ लॉन्च किया है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 2,17366 रुपये हो जाती है।
Yamaha Fluo Rivals: अगर कंपनी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है तो यहां लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला, सुजुकी एवेनिस 125, टीवीएस जुपिटर 125, अप्रीलिया एसएक्सआर 125, होंडा एक्टिवा 6जी, वेस्पा एलएक्स 125 और हीरो मैस्ट्रो एज 125 जैसे पॉपुलर स्कूटर के साथ होगा।