TVs Electric Scooter : साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का आगमन लेकर आया है। पहले ही महीने से एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। जिनमें दोपहियां वाहन निर्माता कंपनी भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में बजाज ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Chetak को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया। वहीं अब TVS जल्द अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर सकता है।
टीवीएस ने 2018 ऑटो एक्सपो में अपने Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया था। जो पूरी तरह से एलईडी लाइट सेटअप के साथ स्लीक और फ्यूचरिस्टिक था। इस स्कूटर में 12kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया था। जिसकी स्पीड करीब 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की थी। कंपनी का दावा था कि Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 80किमी तक की रेंज देगा।
हाल ही में सामने आए स्पाई तस्वीरों से टीवीएस के नए स्कूटर के रिम्स में Jupiter की झलक देखने को मिलती है। जिसे कंपनी आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा बाजार में पहले से Ather450 अपनी रेंज और शानदार फीचर्स से लैस होने के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जिसके प्रीमियम मॉडल को कंपनी Ather 450X के नाम से 28 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है।
Ather 450X को चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और कोयंबटूर में लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं पहले से ही Ather Energy के ग्राहकों को इस प्रीमियम लॉन्च के लिए आमंत्रण भी भेजा जा चुका है।