देश के टू-व्हीलर सेक्टर में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें माइलेज के साथ स्टाइल भी मिलता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस एनटॉर्क के बारे में जो अपने दमदार इंजन और स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।

टीवीएस एनटॉर्क को खरीदने के लिए आपको 72,270 रुपये से लेकर 83,275 रुपये तक खर्च करने पड़ेगें। लेकिन, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है। तो यहां हम बताने वाले हैं उस डाउन पेमेंट प्लान के बारे में जिसमें आप इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं।

क्या है वो ऑफर और क्या है उसकी पूरी डिटेल। ये जानने से पहले आप जान लीजिए इस टीवीएस एनटॉर्क की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित सभी विशेषताएं।

टीवीएस एनटॉर्क अपनी कंपनी के सबसे सफल स्कूटर में से एक है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इसका रेस एक्सपी वेरिएंट लॉन्च किया था।

कंपनी ने इस स्कूटर में 124.8 सीसी का इंजन दिया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला इंजन 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

एनटॉर्क की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 56.23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है जो ARAI प्रमाणित है।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इन्फॉर्मेशन डिस्पले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा इसमें दिए गए अलॉय व्हील भी इस स्कूटर का आकर्षण बढ़ाते हैं।

अब जान लीजिए इस स्कूटर को आसान तरीके से खरीदने का उपाय। टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

अगर आप इस एनटॉर्क का रेस एक्सपी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से संबंधित बैंक इसपर 86,532 रुपये का लोन देगा। जिस पर आपको 9,615 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी।

इसके बाद आपको हर महीने 3,089 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी और बैंक इस लोन राशि पर आपसे 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

आवश्यक सूचना: बैंक द्वारा दिए जा रहे लोन, न्यूनतम डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। बैंकिंग में किसी भी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इसमें परिवर्तन कर सकता है।