देश में पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के चलते लोगों का रुझान माइलेज वाली बाइक्स की तरफ ज्यादा हो गया है।अगर आप भी एक दमदार माइलेज बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं।
भारत की उन टॉप 3 बाइकों के बारे में जो आपको देती हैं 90 किलोमीटर तक का माइलेज। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे इन तीनों बाइकों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Bajaj CT 100: बजाज सीटी 100 कंपनी की सबसे सस्ती और माइलेज वाली बाइक है। जिसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन।
यह इंजन 7.77 बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ दिया गया है 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इस बाइक की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है।
Bajaj Platina 110: बजाज प्लेटिना कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बेस्ट सेलिंग बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 115.0 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.40 बीएचपी की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 से 100 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआत कीमत 65,930 रुपये है।
TVS Star City Plus: टीवीएस सिटी स्टार प्लस कंपनी की बेस्ट सेलिंग माइलेज वाली बाइक है। जिसको इसके लुक्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है।
यह इंजन 8.0 बीएचपी की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 65,865 रुपये है। लेकिन यह शुरुआती कीमत ओन रोड होने पर बढ़ जाती है।