देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने 7 अक्टूबर को अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर का नया अवतार भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

टीवीएस इस नए ज्यूपिटर 125 को 73,400 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को हाइटेक फीचर्स से लैस किया है।

कंपनी ने इस स्कूटर को मौजूदा जुपिटर से एकदम अलग डिजाइन का बनाते हुए इसे नया डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया है।

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट में डे लाइट रनिंग एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी हेडलाइट दी है जिसको आकर्षक वी शेप में बॉडी के फ्रंट पर शानदार क्रोम के साथ दिया गया है।

इसके साथ ही डिस्क वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इस स्कूटर के लुक को और आकर्षक बनाता है। नए टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने सिंगल-सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

स्कूटर में स्मार्ट अलर्ट, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसके साथ मोनोट्यूब कैनिस्टर गैस चार्ज्ड शॉक्स वाले फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और 3-स्टेप-एडजस्टेबल रियर शॉक्स दिए गए हैं।

स्कूटर में 33 लीटर क्षमता का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप दो फुल फेस हेलमेट आराम से रख सकते हैं। जिसके साथ इस सीट को दो लोगों को ध्यान में रखते हुए पहले से ज्यादा लंबा बनाया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट में एक्सटर्नल फ्यूल फिल कैप दिया गया है जो इस स्कूटर की यूएसपी साबित हो सकता है। ये वो सबसे बड़ा बदलाव है जो इस स्कूटर में किया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, ऑल-इन-वन लॉक और फ्रंट ग्लव बॉक्स के साथ मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में किसी और स्कूटर में नहीं मिलते।

कंपनी ने इसे चार आकर्षक रंगो में लॉन्च किया है जिसमें पहला कलर डॉन ऑरेंज, दूसरा इंडी ब्लू, तीसरा कलर प्रस्टिन व्हाइट और चौथा कलर टाइटेनियम ग्रे है।

लॉन्च होने के बाद इस नए टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला हीरो डेस्टिनी 125, अप्रीलिया एसआर 125, होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस 125 से होना तय माना जा रहा है।