देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए प्रमुख कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप और विदेशी कंपनियों ने भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने शुरू कर दिए हैं।

अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो यहां जान सकते हैं देश के उन तीन स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम बजट में देते हैं लंबी ड्राइविंग रेंज।

जिसमें हम बताने वाले हैं इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।

PURE EV Epluto: प्योर ईवी का ईप्लूटो इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में मिलने वाला आकर्षक स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस स्कूटर में कंपनी ने दी है 1.8 किलो वाट की पोर्टेबल बैटरी पैक जिसके स थ 1800 वाट की ब्रशलेस हब मोटर दी गई है स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

स्कूटर की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,999 रुपये है।

Hero Electric Photon: हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जो कम बजट में मिल जाता है कंपनी ने इसे सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया है।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 76 V, 26 Ah का बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1200 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है।

इसकी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है फुल चार्ज होने के बाद ये 108 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,240 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

Okinawa Praise Pro: ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो डिटैचेबल है इस बैटरी के साथ दी गई है 1 हजार वाट की बीएलडीसी मोटर जो 2500 वाट की पावर जनरेट करती है।

इस स्कूटर की बैटरी और रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेता है कंपनी का दावा है एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 88 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ओकिनावा आई प्रेज की शुरुआती कीमत 79,845 रुपये है और इस स्कूटर को आप 2 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।