कार सेक्टर में तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते देश में हाइब्रिड कारों की डिमांड में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है। इस मार्केट डिमांड के चलते कार कंपनियों ने अपनी नई हाइब्रिड कारों को भारत में लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
आज हम बात कर रहे हैं भारत में मौजूद उन टॉप 3 हाइब्रिड कारों के बारे में जो अपनी कीमत, फीचर्स और माइलेज के जरिए मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना रही हैं और अपने सेगमेंट में कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा Maruti Grand Vitara
मारुति ग्रैंड विटारा अपनी कंपनी की पहली हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है। कंपनी इस हाइब्रिड कार को दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में पेश करेगी और इस एसयूवी में इस्तेमाल होने वाला हाइब्रिड सिस्टम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर आधारित होगा।
कंपनी इस एसयूवी के इंजन में जिन दो विकल्पों को देने वाली है उसमें पहला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड होगा। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी सेल्फ चार्जिंग तकनीक और तीन ड्राइव मोड दिए जा सकते हैं।
कंपनी ने इस हाइब्रिड एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी हैं जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नेक्सा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो सकती हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर Toyota Urban Cruiser Hyryder
अर्बन क्रूजर हाइराइडर देश में मारुति विटारा के बाद दूसरी सबसे कम कीमत वाली हाइब्रिड एसयूवी है। इस कार में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। इस एसयूवी को कंपनी चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतार रही है।
इसमें पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 116 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये इंजन 102 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जिसके साथ ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ईसीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
होंडा सिटी हाइब्रिड Honda City Hybrid E: HEV
Honda Cars India ने हाल ही में इस होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन भारतीय मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इसका सिर्फ एक वेरिएंट जेडएक्स ही लॉन्च किया है। होंडा सिटी हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जिसके साथ मिलकर ये इंजन 126 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ 0.7 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने ई सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा है। ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मुताबिक, ये कार एक लीटर तेल पर 26.5 किलोमीटर की है।