देश में हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है जिसमें सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की है।

अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए मार्केट में मौजूद टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल जो देती हैं 180 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज।

Revolt RV 300: रिवोल्ट आरवी 300 बाइक अपनी कंपनी की दूसरी प्रीमियम और बेस्ट सेलिंग बाइक है, इस बाइक की बैटरी और पावर की बात करें कंपनी ने इसमें 2.7 किलोवाट आवर का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1500 वाट का मोटर दिया गया है।

इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इस बैटरी को आप घर, दफ्तर या किसी भी जगह आसानी से ले जाकर चार्ज कर सकते हैं।

बाइक की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर की रेंज देती है जिसके साथ आपको मिलती है 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, रिवोल्ट आरवी 300 को कंपनी ने 94,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार मे उतारा है लेकिन ये कीमत राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद काफी कम हो जाती है।

Revolt RV400: रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक अपनी कंपनी के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, इस बाइक की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.2 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी दी है जिसके साथ 3 हजार वाट का मोटर दिया गया है।

बाइक की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इस बैटरी को आप अपने घर, दफ्तर या कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

रिवोल्ट आरवी 400 की ड्राइविंग रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद ईको मोड में 150 किलोमीटर की रेंज देती है।

इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रिवोल्ट आरवी 400 को कंपनी ने 90,799 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो सब्सिडी मिलने के बाद काफी कम हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

कंपनी की तरफ से इस बाइक पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है जिसके साथ बैटरी पर भी कंपनी 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

Kabira Mobility KM 4000:  कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च की गई है, इस बाइक की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 4 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 6 किलोवाट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है।

बाइक की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये ईको मोड में 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है।

कबीरा मोबिलिटी ने इस बाइक को 1.36 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है लेकिन ये कीमत राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद काफी कम हो जाती है।