भारत के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों में तेजी से जिस कार की डिमांड बढ़ी है वो है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी कार, जिसको देखते हुए देश में तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने अपने एसयूवी मॉडल मार्केट में उतार दिए हैं।

कुछ साल पहले तक भारत में एसयूवी कार खरीदना अमीरों का शौक माना जाता था लेकिन अब इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने कंपनियों को कम कीमत में एसयूवी लॉन्च करने पर मजबूर कर दिया है। जिसका सीधा फायदा कम बजट में एसयूवी की चाह रखने वालों को हुआ है।

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की वो 3 पावरफुल और फीचर्स से लोड एसयूवी कारों के बारे में जिनको आप 10 लाख रुपये के बजट में खरीद कर घर ले जा सकेंगे।

1. Kia Sonet: किया मोटर्स जिन तीन गाड़ियों के साथ भारत में आई है उनमें से एक है किया सोनेट जिसने बहुत कम वक्त में मार्केट में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने इस एसयूवी को पांच इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 2 डीजल और 3 पेट्रोल इंजन के विकल्प शामिल हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार की माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस किया सोनेट एसयूवी कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है।

2. Hyundai Venue: हुंडई की ये कार की ये एसयूवी कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। हुंडई ने इसको तीन इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन के विकल्प शामिल हैं। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 17.52 से 23.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.92 लाख रुपये है।

3. Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी की उन गाड़ियों में से जिन्होंने लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प दिए गए हैं।

इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 18.76 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार को 7.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।