देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के बीच वाहन निर्माता कंपनियों ने अक्टूबर महीने में अपने वाहनों की बिक्री के आंकडे जारी करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आज हम बताने जा रहे है आपको अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 एसयूवी कारों की पूरी डिटेल।
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू अपनी कंपनी और इस देश की अक्टूबर महीने की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है जिसकी 10,554 यूनिट को कंपनी ने अक्टूबर महीने में बेचा है जबकि पिछले साल कंपनी ने इस कार की कुल 8,828 यूनिट ही बेची थी।
हुंडई वेन्यू के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में कंपनी ने 1498 सीसी का इंजन दिया है जिसे तीन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है तो दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है।
इसके 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का फीचर भी जोड़ा गया है।
इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.85 लाख रुपये हो जाती है।
Kia Seltos: किया सेल्टोस अक्टूबर महीने में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग और देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी है जिसमें कंपनी ने अक्टूबर महीने में इस एसयूवी की 10,448 यूनिट को बेचा है।
किआ सेल्टोस के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1497 सीसी का इंजन दिया है जिसमें तीन वेरिएंट का विकल्प मिलता है। इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसं कार में सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ 360 डिग्री कैमरा, बॉस का साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 18.10 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Tata Nexon: टाटा नेक्सन अक्टूबर महीने में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग और देश में तीसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है जिसमें अक्टूबर महीने में कंपनी ने इसकी 10,096 यूनिट को बेचा है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
टाटा नेक्सन के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1499 सीसी का इंजन दिया है जिसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मौजूद है।
इस कार के पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर वाला इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
टाटा नेक्सन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्टार्ट-ऑफ और आईआरए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये नेक्सन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसकी शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.23 लाख रुपये हो जाती है।