Electric Car Segment में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Tata Nexon EV Max के बारे में जिसे Tata Motors ने हाल ही में लॉन्च किया है।
यहां आप जानेंगे इस टाटा नेक्सन ईवी मैक्स इलेक्ट्रिक कार की कीमत, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी हर छोटी बड़ी डिटेल।
Tata Nexon EV Max Price
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की शुरुआती कीमत 18.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 20.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Tata Nexon EV Max Variants
टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी मैक्स को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है इसका पहला ट्रिम XZ+ और दूसरा ट्रिम XZ+ Lux है। इसका दूसरा एडिशन XZ+ Lux में कंपनी ने जेट एडिशन में भी दिया है।
Tata Nexon EV Max Battery and Motor
नेक्सन ईवी मैक्स में कंपनी ने 40.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
इस बैटरी पैक की चार्जिंग के लिए कंपनी ने दो विकल्प दिए हैं इसमें पहला 3.3kW वाला चार्जर है जो 15 घंटे में बैटरी फुल चार्ज कर देता है और दूसरा 7.2 kW का चार्जर है जो 6 घंटे में बैटरी फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा 50kW डीसी फास्ट चार्जर के जरिए ये बैटरी 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Tata Nexon EV Max Driving Range
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 437 किलोमीटर की रेंज देती है। इस ड्राइविंग रेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Tata Nexon EV Max Features
नेक्सन ईवी मैक्स में टाटा मोटर्स ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Tata Nexon EV Max Safety Features
टाटा नेक्सन में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, रोल ओवर प्रीवेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Tata Nexon EV Max Rivals
टाटा नेक्सन मैक्स ईवी का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद Mahindra XUV400, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV के साथ होता है।