Tata Nexon Electric SUV Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को पेश करने की तैयारियां पूरी कर रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को आगामी 19 दिसंबर को प्रदर्शित करेगी। दुनिया के सामने पेश होने से पहले ही इस एसयूवी को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
टेस्टिंंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है उसे कंपनी ने पूरी तरह से कवर किया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस एसयूवी का आकार मौजूदा Nexon मॉडल जितना ही होगा। इसके अलावा इसमें कंपनी Ziptron तकनीकी का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये पहली गाड़ी है जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
हालांकि कंपनी ने अभी Nexon इलेक्ट्रिक के बारे में ज्यादा तकनीकी जानकारियां साझा नहीं की है। हालांकि कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी। इसमें कंपनी ने लिक्विड कूल्ड lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। ये एक IP67 रेटेड बैटरी है, जो कि डस्ट और वाटर प्रूफ है। यानी कि इस पर पानी और धूल इत्यादि को कोई भी बुरा असर नहीं पड़ेगा।
मिलेगी शानदार वारंटी: कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Nexon इलेक्ट्रिक के साथ कंपनी पूरे 8 साल की वारंटी देगी। जो कि इसके बैटरी और मोटर पर लागू होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को अलग अलग चरणों में पेश करेगी। पहले फेज में Nexon EV को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में पेश किया जाएगा। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच होगी।
फिलहाल इस एसयूवी के बारे में अन्य अधिक जानकारी इसके प्रदर्शित होने के बाद ही मिलेंगी। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। लांच होने के बाद ये एसयूवी Mahindra की आने वाली XUV300 इलेक्ट्रिक से प्रतिस्पर्धा करेगी। इसके अलावा कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के भी इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करने की तैयारी में है।