देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी तीन बेस्ट सेलिंग कारों अल्ट्रोज, नेक्सन और हैरियर के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन तीनों कारों के डार्क एडिशन को पूरे भारत में टाटा की किसी भी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।
1.Tata Altroz Dark Edition: कंपनी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक अल्ट्रोज जिसके डार्क एडिशन में कंपनी ने मैट ब्लैक दिया है। जिसके साथ आर 16 अलॉय व्हील पर टिंटेड फिनिश दी गई है।
कार को सबसे ज्यादा प्रीमियम लुक देता है इसमें मैटेलिक ग्लास के साथ दिया गया ऑल ब्लैक इंटीरियर इस कार के एक्सटीरियर में डार्क मैस्कॉट के साथ फ्रंट पर डार्क थीम इसको देती है एक प्रीमियम कार का लुक।
फिलहाल अल्ट्रोज के एक्सजेड में ही डार्क एडिशन की सुविधा दी गई है। Altroz के Dark Edition की शुरुआती कीमत टाटा मोटर्स ने 8.71 लाख रुपये तय की है।
2: Tata Nexon EV Dark Edition: टाटा ने इस एसयूवी में चारकोल ब्लैक का इस्तेमाल किया है जिसके साथ आर 16 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ कार में स्पेशल हाइलाइट के लिए सिल्वर और मैट ग्रेनाइट से कार की बॉडी पर हाइलाइट दी गई है।
इसके इंटीरियर को भी ऑल ब्लैक की थीम पर काम करते हुए बनाया गया है। जिसमें सीटों, डैश बोर्ड, डोर को पूरी तरह ब्लैक थीम का बनाया गया है। डार्क एडिशन नेक्सॉन के एक्सजेड प्लस, एक्स जेड प्लस, एक्स जेड प्लस ओ, एक्स जेड प्लस ओ, वेरिएंट में दी जाएगी। कंपनी ने इस कार के डार्क एडिशन की कीमत 15.99 लाख तय की है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
3. Tata harrier: टाटा मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी को गहरे नीले रंग के साथ एकदम नए पैंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है जिसमें इस कार का लुक पहले से ज्यादा निखर कर आया है। इसके साथ ही इस कार में आर18 ब्लैक स्टोन अलॉय व्हील लगाए गए हैं।
इस कार के इंटीरियर को भी डार्क थीम के मुताबिक डार्क ही बनाया गया है। इस कार के इंटीरियर में डार्क ब्लू कर के अंडरस्टोन के साथ एस स्पेशल ट्राई ऐरो को इस्तेमाल किया गया है।
जिसके चलते कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम एहसास देता है। डार्क एडिशन हैरियर के एक्सटी प्लस, एक्स जेड प्लस, और एक्सजेड प्लस में दिया जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 18.4 लाख रुपये तय की है।