Tata H2X Electric Micro SUV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में इस साल अपने 4 प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें टिगोर, टियागो, नेक्सॉन फेसलिफ्ट और अल्ट्रोज शामिल हैं। वहीं कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में BS6 हैरियर और 7 सीटर Gravitas को भी पेश करेगी। इनके अलावा कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी को भी लांच करने की योजना पर काम कर रही है।

टाटा की ये माइक्रो एसयूवी Altroz की तरह ही कंपनी के अल्फा ARC प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं इसमें टाटा की नई Ziptron EV तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। बता दें, अल्फा आर्किटेक्चर पर कंपनी सबसे पहली कार Altroz इलेक्ट्रिक को लांच करेगी और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को कंपनी 2019 जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित भी कर चुकी है।

भारत में लॉन्च होने के बाद यह माइक्रो एसयूवी अन्य छोटी क्रॉसओवर गाड़ियों महिंद्रा केयूवी 100, मारुति सुजुकी इग्निस, फोर्ड फ्रीस्टाइल को टक्कर देगी। वहीं हाल ही में लॉन्च की गई अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को कंपनी 2021 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोट्स के अनुसार कंपनी इसे 10 लाख रुपये के भीतर लॉन्च कर सकती है। जिसके बाद भारत में टाटा मोटर्स द्वारा यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी। फिलहाल कंपनी इन कारों की रेंज पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी तकरीबन 200 से 230 किलोमीटर तक का रेंज देंगी। जिसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया जाएगा।

टाटा और महिंद्रा के अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने वाली है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है। मारुति वैगनआर के इलेक्ट्रिक संस्करण को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया है।