सिंपल एनर्जी अपने जिस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त के दिन लॉन्च करने वाली है उसकी कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। इससे पहले इस स्कूटर की रेंज और स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट भी मीडिया में आ चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच रहेगी। लेकिन ये कीमत इस स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत है या ऑन रोड इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली FAME ।। सब्सिडी और राज्य सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली छूट शामिल नहीं है।

जिसका मतलब है कि ये 1.1 और 1.2 लाख के बीच की कीमत वाले स्कूटर पर केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी मिला दी जाए तो इसकी कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपये के बीच हो जाएगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेक कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 240 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। जिसमें आपको मिलेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर में कंपनी ने 4.8 किलोवाट की स्वाइपेबल लिथियम आयन बैटरी देने वाली है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को घरेलू चार्जर के महज 40 मिनट में 80 प्रतिशत और 60 मिनट में 100 तक चार्ज किया जा सकता है। (ये भी पढ़ेंटॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

इसके अलावा फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी महज 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि ये महज 3.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस काफी पावरफुल नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर Eco मोड में 240 किमी. तक सफर कर पाएगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा तक होगी। स्कूटर में 4.8kWh की बैटरी दी जा सकती है। फीचर्स के मामले में भी यह स्कूटर पीछे नहीं है। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

15 अगस्त को लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी शुरुआती चरण में बैंगलोर में लॉन्च करेगी जिसके साथ इसको चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। फिर इस स्कूटर को दिल्ली मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में उतारा जाएगा।