भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो चुकी है। जिसको लॉन्च किया है बेंगुलरू की एक स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने। कंपनी ने इस स्कूटर को सिंपल वन (Simple One) नाम दिया है।

सिंपल वन अपनी कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है जिसके लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्कूटर को बुक करने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1947 रुपये के टोकन अमाउंट से अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक ये टोकन अमाउंट पूरी तरह रिटर्नेबल है यानी कि अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल भी करते हैं तो कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस कर देगी।

सिंपल एनर्जी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को तमिलनाडु के होसुर में स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर प्लांट में तैयार करेगी। पहले चरण में कंपनी 10 लाख स्कूटर का वार्षिक उत्पादन करेगी। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर की बिक्री पहले चरण में दिल्ली, गोवा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित देश के 13 राज्यों में की जाएगी।

बात करें इस स्कूटर की बैटरी और रेंज की तो सिंपल एनर्जी ने इस स्कूटर में दिया है 4.8 kWh वाला पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी पैक जिससे घर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी कंपनी के सिंपल लूप चार्जर द्वारा महज 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर हो जाएगी कि 2.5 किलोमीटर तक चल सके।

ग्राहकों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अगले तीन से सात महीनों के बीच देशभर में 300 से ज्यादा पब्लिक फास्ट चार्जर लगाने का ऐलान किया है। जिस पर सिर्फ सिंपल एनर्जी नहीं ब्लकि किसी भी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज किया जा सकेगा।

बात करें इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में तो कंपनी का दावा है का ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद ईको मोड में 203 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा लेकिन यह रेंज आईडीसी कंडीशन पर 236 किलोमीटर की हो जाएगी। (ये भी पढ़ेंटॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

इस स्कूटर में आपको मिलेगी 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। जिसमें ये स्कूटर महज 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर और महज 2.95 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।

बात करें सिंपल वन के फीचर्स के बारे में तो इस स्कूटर को एक आकर्षक और एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। इसमें 30 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। स्कूटर में 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है जिसके साथ आप ऑन बोर्ड नेविगेशन, जियो फेसिंग, आपातकालीन मैसेज, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।

सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 1.10 लाख  रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी मिलने के बाद इस स्कूटर की कीमत में कम से कम 25 हजार रुपये की कटौती हो सकती है।