वर्तमान में कार एक ऐसा वाहन हो चुका है जिसको हर व्यक्ति खरीदना चाहता है। चाहें वो गरीब हो या मध्यवर्ग का या फिर अमीर। भारत में कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए प्रमुख कार निर्माता कंपनियों के बीच एक ऐसी प्रतियोगिता चल पड़ी है जिसमें वो कम से कम दाम में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाली कारों को लोगों पहुंचा सकें।

मध्यवर्ग की बात करें तो मारुति से लेकर हुंडई तक तमाम प्रमुख कंपनियां अपनी सस्ती गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। जिसमें हम आज बात कर रहे हैं देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति की वैगनआर के बारे में।

मारुति की वैगनआर को देशभर में मध्यवर्ग द्वारा बेहद पसंद किया जाता है जिसके चलते ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक बन चुकी है। मारुति ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें दो पेट्रोल और 1 सीएनजी वेरिएंट हैं।

मारुति वैगनआर में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, फ्रंट पर डुल एयरबैग, जैसे तमाम फीचर्स शामिल है। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे तो हम आपको बता रहे हैं इस कार को महज 1.5 लाख रुपये में खरीदने का उपाय।

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी कार सेक्शन में मारुति की वैगनआर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,52,599 लाख रुपये। लेकिन आप इस कार को मात्र 1.25 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वो जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।

वेबसाइट पर जिस मारुति वैगनआर को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2009 है। ये कार अब तक कुल 90, 484 किलोमीटर चल चुकी है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये कार दिल्ली के DL5S आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जाएगी जिसमें कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर ये कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी आपको वो सुविधा भी दे रही है जिसमें आपको इस कार के लिए 22,890 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसके बाद 48 महीनों तक हर महीने 3,786 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

अब जान लीजिए की ये 1.5 लाख वाली कार आपको 1.25 लाख में कैसे पड़ेगी। ये कार एक पेट्रोल कार है जिसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट लगी हुई है।

अगर आप इस सीएनजी किट को बाहर से लगवाते हैं तो उसका खर्च 35 हजार रुपये आता है। लेकिन ये आपको इस कार के साथ फ्री मिल रही है तो आप अगर इस कार को 1.5 लाख में खरीदते हैं तो आपको सीधे तौर पर 35 हजार रुपये फायदा होगा।