देश में जितना बड़ा नई बाइक का मार्केट है उतना ही बड़ा सेकेंड हैंड बाइक का मार्केट भी है। जिससे सबसे ज्यादा उन लोगों को फायदा होता है जो कम बजट के चलते नई बाइक नहीं ले पाते लेकिन अपनी मनपसंद बाइक कम दाम में मिल जाने पर बिना बजट आगे पीछे किए उसको ले सकते हैं।

तो आज की ये खबर ऐसे ही लोगों के लिए जो कम बजट में बजाज की पल्सर खरीदना चाहते हैं लेकिन अच्छी डील न मिलने की वजह से अबतक रुके हुए थे। देश में वैसे तो सेकेंड हैंड बाइक की कई प्रमुख मार्केट हैं लेकिन आज का जो ऑफर आया है वो है पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX से जहां लिस्ट की गई है बजाज की पल्सर जिसको आप खरीद सकते हैं बेहद कम बजट के अंदर।

बजाज की जिस पल्सर 150 को ओएलएक्स पर लिस्ट किया कया है उसकी कीमत रखी गई है मात्र 16 हजार रुपये। इस पूरी डील के बारे में जानने से पहले जान लीजिए बजाज पल्सर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जिनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

बजाज पल्सर 180 जो एक रेसिंग बाइक के तौर पर जानी जाती है उसमें 4 स्ट्रोक वाला 178.6 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस बाइक में 15 लीटर की पेट्रोल टंकी दी गई है जो आपको देती है बिना रुके एक लंबी राइड का आनंद।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

बजाज पल्सर की पावर की बात करें तो ये बाइक 17.02 पीएस की पावर औऱ 14.52 एनएम का टार्क जनरेट कर सकती है। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है जो आपको स्पीड और फ्यूल की जानकारी देता है एकदम एक्यूरेट।

खराब सड़कों पर बेहतर सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट टायर में टेलिस्कोपिक विद एंटी फ्रिक्शन बुश दिए गए हैं तो रियर टायर में 5 वे एडजस्टेबल, नाइट्रोक्स शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। बात करने इसके माइलेज की तो कंपनी के मुताबिक ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की माइलेज देती है।

अब बात करें बजाज पल्सर पर मिल रहे ऑफर पर तो इस OLX पर लिस्ट की गई इस बाइक का मॉडल है 2010 जो सिल्वर रंग के साथ है। ये बाइक 51 हजार किलोमीटर चल चुकी है। जिसको सूरज शर्मा नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। आप चाहें तो सेलर के साथ बात करके इसका रेट और कम करवा सकते हैं या इसी रेट में ले सकते हैं।