आने वाले दिनों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस का विस्तार होने वाला है। इस साल टेस्ला की भारत में एंट्री के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। इस बीच, अब टाटा मोटर्स भी एक प्लान पर काम कर रही है।
क्या है प्लान: रतन टाटा के अगुवाई की टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए पूंजी जुटाने को निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस बारे में शुरुआती बातचीत चल रही है। पिछले साल मार्च में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग करने की योजना को मंजूरी दी थी। इसके लिए टाटा मोटर्स को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी की जरूरत होगी और इस साल सितंबर तक प्रक्रिया पूरी करने की उम्मीद है।
दिसंबर तक टेस्ला के आने की उम्मीद: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली कार लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला अपने मॉडल 3 कार के जरिए भारतीय बाजार में एंट्री लेगी। ये टेस्ला की सबसे चर्चित मॉडल कार है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा की है। आपको बता दें कि बेंगलुरु में रजिस्टर्ड होने के बाद टेस्ला अब मुंबई में शोरूम की तलाश में है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने भारत में स्टाफ की भर्ती भी शुरू कर दी है।
टेस्ला और टाटा के साझेदारी की थी खबर: बीते दिनों ऐसी भी खबरें आईं कि टेस्ला, भारत में कारोबार के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करने जा रही है। इस बात की चर्चा थी कि टेस्ला ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने के लिए टाटा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबसे उपयुक्त पाया है। हालांकि, बाद में ये खबर महज अफवाह साबित हुई।
एलन मस्क की है टेस्ला: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुखिया एलन मस्क हैं। वह दुनिया के तीसरे बड़े अरबपति हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की दौलत 172 बिलियन डॉलर के करीब है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)