इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी एक कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कम बजट में लंबी रें देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी रफ्तार के इलेक्ट्रिक स्कूटर रफ्तार गैलेक्सी के बारे में जो लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स भी देता है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया है जिसमें इसे आकर्षक डिजाइन के साथ लेग स्पेस और यूटिलिटी स्पेस वाला बनाया गया है।
स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 60 V, 25Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 250 वाट की मोटर की दी गई है।
कंपनी ने इस बैटरी को पोर्टेबल बनाया है जिसके चलते आप इस बैटरी को अपने घर, दफ्तर, दुकान या किसी भी दूसरी जगह आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 स्कूटर जो देते हैं स्टाइलिश डिजाइन के साथ 57 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल की या 60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जिसको दो साल तक और बढ़ाया जा सकता है इस बैटरी पैक के साथ कंपनी इस मोटर पर 3 साल की वारंटी, बैटरी चार्जर पर 1 साल की वारंटी और कंट्रोलर पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रफ्तार गैलेक्सी स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस लंबी रेंज के साथ मिलती है 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
रफ्तार गैलेक्सी के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है, सस्पेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक शॉकर्स का कॉम्बिनेशन दिया है।
रफ्तार गैलेक्सी के फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, स्टाइलिश एल्युमिनियम अलॉय व्हील, डिजिटल एमएफ एलईडी, एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, स्मार्ट मोबाइल एप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 51,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ बाजार में उतारा है।