भारत में जिस तरह से लोग पेट्रोल और डीजल के वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट काफी फलने फूलने वाला है।

लोगों की इस बदलती पसंद को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसमें कार कंपनियों के साथ टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्रमुख इटालियन कंपनी पियाजियो ग्रुप की जिसे अपना नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम  पियाजियो one  रखा है। कंपनी ने इस स्कूटर को 28 मई के दिन बीजिंग में आयोजित हुए मोटर शो में लॉन्च किया है।

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर बिल्कुल यूजर फ्रेंडली है जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अन्य स्कूटर के मुकाबले कम वजनदार बनाया गया है। भारत की बात करें तो कंपनी के वेस्पा और अप्रिला इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां पहले से मौजूद है।

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडलैंप और टेल में एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया गया है। साथ ही इस स्कूटर को यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए कीलेस स्टार्ट का विकल्प दिया गया है। साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग सिस्टम, दो राइडिंग मोड दिए गए हैं।

कम हाइट वाले लोगों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर में लो हाइट सीट का डिजाइन दिया है जिसको मध्यम या कम लंबाई वाले व्यक्ति भी आसानी से चला सकेंगे। खराब सड़कों पर बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

पियाजियो वन की रेंज की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो रिमूवेबल है। इस स्कूटर को सामान्य चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

जिसके चलते आप इस को घर, दफ्तर, फैक्ट्री या कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की रेंज देगा।

भारत में इस स्कूटर के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि देश में लॉन्च होने के बाद ये स्कूटर टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक को टक्कर देगा।