Electric Two Wheeler Buying Guide में आज हम बात कर रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो अपने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में बड़ी सफलता हासिल कर रहा है।

हम बात कर रहे हैं Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 के बारे में जिसके तीन वेरिएंट Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air मार्केट में बिक्री के लिए उपबल्ध हैं।

यहां आप जानेंगे ओला एस 1 के तीनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत, ऑन रोड कीमत के अलावा इसकी रेंज और टॉप स्पीड की कंप्लीट डिटेल जिसके बाद आप अपने बजट, पसंद और जरूरत के हिसाब से अपना मनपसंद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

Ola S1 Air

ओला एस1 एयर कंपनी का सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये है।

Ola S1 Air Range and Top Speed

ओला एस1 एयर की रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 101 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

Ola S1

ओला इलेक्ट्रिक का दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है ओला एस1 और इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Ola S1 Range and Top Speed

ओला एस1 की रेंज को लेकर ओला इलेक्ट्रिक दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 141 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ कंपनी 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने का दावा भी करती है।

Ola S1 Pro

ओला एस1 प्रो अपनी कंपनी का तीसरा स्कूटर है जो अपनी लंबी रेंज के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये है जो सब्सिडी मिलने के बाद 1,29,999 रुपये हो जाती है।

Ola S1 Pro Range and Top Speed

ओला एस1 प्रो की रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 181 किलोमीटर की रें देता है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है। इस रेंज के साथ 116 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।