Best Mileage Scooter होने का दावा करने वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज बाजार में मौजूद है जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन के साथ भी आते हैं। इसमें आज हम बात कर रहे हैं उस स्कूटर के बारे में जो सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करता है।
यहां हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino 125 के बारे में जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करता है और इस स्कूटर को इसकी माइलेज के अलावा इसके डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है।
यहां हम बताएंगे इस स्कूटर की कीमत के साथ, माइलेज, इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Yamaha Fascino 125 Variants
यामाहा ने इस स्कूटर को पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जो Fascino 125 Hybrid Drum, Fascino 125 Hybrid DLX Drum, Fascino 125 Hybrid Disc, Fascino 125 Hybrid DLX Disc, Fascino 125 Hybrid SPL Disc हैं।
Yamaha Fascino 125 Price
यामाहा फसीनो 125 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 76,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने के बाद 87,030 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Yamaha Fascino 125 Engine and Transmission
यामाहा फसीनो 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yamaha Fascino 125 Mileage
यामाहा का दावा है कि ये स्कूटर अपने सेगमेंट का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर है जो एक लीटर पेट्रोल पर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Yamaha Fascino 125 Suspension and Braking System
यामाहा फसीनो 125 में कंपनी ने इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके बेस मॉडल के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है तो टॉप मॉडल के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इन दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने सीबीएस यानी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है। बात करें सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
Yamaha Fascino 125 Features
यामाहा फसीनो में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ, डीआरएलएस, शटर लॉक, एलईडी टेल लाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, हाइब्रिड पावर असिस्ट, क्विट इंजन स्टार्ट सिस्टम, ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप, एलईडी हेड लाइट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Yamaha Fascino 125 Rivals
यामाहा फसीनो 125 का मुकाबला इस सेगमेंट में पॉपुलर Honda Activa 125, Suzuki Access 125, TVS Jupiter 125 और Hero Destini 125 के साथ होता है।