scorecardresearch

TVS Radeon Base Edition: 70 रुपये डेली खर्च पर घर ले जाएं 73 kmpl माइलेज वाली बाइक, ये रहा पूरा प्लान

Bike Finance Plan में आज आप जान सकते हैं कम डाउन पेमेंट और आसान मंथली ईएमआई के साथ TVS Radeon Base Edition को खरीदने के प्लान के साथ इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।

TVS, TVS Motors, Bike Finance Plans, TVS Bike Finance Plans, TVS Radeon Base Edition
TVS Radeon Base Edition के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है। (फोटो- TVS MOTORS)

बाइक सेगमेंट में कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है TVS Radeon और यहां हम इस बाइक के बेस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं।

टीवीएस रेडियन के बेस मॉडल की कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ हम आपको बता रहे हैं इस बाइक को खरीदने का कैश और फाइनेंस प्लान।

TVS Radeon Base Edition Price

टीवीएस रेडियन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 59,925 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 72,858 रुपये हो जाती है।

इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 73 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर ये बाइक आपको मात्र 7 हजार रुपये जमा करने पर भी मिल जाएगी।

TVS Radeon Base Edition Finance Plan

फाइनेंस पर इस बाइक को खरीदने के लिए जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 65,858 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ ब्याज लेगा।

लोन अमाउंट मिलने के बाद आपको इस बाइक की न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में 7 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 3 वर्ष की अवधि में हर महीने 2,116 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

इस बाइक के लिए दी जाने वाली मंथली ईएमआई को अगर आप महीने के तीन दिनों में विभाजित करते हैं तो इस बाइक के लिए आपका डेली खर्च 70 रुपये आता है।

टीवीएस रेडियन के बेस मॉडल को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

TVS Radeon Base Edition BS6 Engine and Transmission

बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

TVS Radeon Base Edition Mileage

टीवीएस रेडियन की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-10-2022 at 12:52 IST
अपडेट