देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग के चलते तमाम कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार लॉन्च करनी शुरू कर दी है।
अगर आप भी पेट्रोल बाइक और स्कूटर के बजाय एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बताएंगे कम बजट में आने वाले उस स्कूटर की पूरी डिटेल जो देता है 180 किलोमीटर की रेंज।
यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक के फ्लैगशिप स्कूटर Okinawa Ipraise Plus के बारे में जो एक लंबी रेंज वाला सस्ता स्कूटर है।
सबसे पहले इस स्कूटर की पावर और रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 2.9kWh का रिमूवेवल लीथियम आयन बैटरी सेट दिया है जिसको कहीं भी निकाल कर चार्ज किया जा सकता है।
इस लीथियम बैटरी के साथ कंपनी ने 5 एंपियर का चार्जर दिया है जिससे इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
इस स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है किये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक की चल सकता है जिसके साथ आपको मिलेगी 55 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके लिए एक स्पेशल एप बनाया है जिसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
इस एप के जरिए जियो फेसिंग, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हेल्थ ट्रैकर, वर्चुअल स्पीड लिमिट, एसओएस नोटिफिकेशन, मॉनिटरिंग, और डायरेक्शन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें वर्चुअल स्पीड लिमिट का फीचर दिया गया है जिसमें आप अपने स्कूटर के लिए 50 मीटर से लेकर 10 किलोमीटर तक की रेंज को सेट कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
जिसके बाद अगर आप तय की गई व्हीकल स्पीड लिमिट को पार करते हैं तो आपके मोबाइल पर ये ऐप अलर्ट भेजने स्टार्ट हो जाएंगे।
ओकिनावा स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,708 रुपये तय की है जो केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद और कम हो जाएगी।
जो ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी ओकिनावा डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।